मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर बुधवार को मेजा तहसील के उम्मीदवार अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अधिवक्ता अतुल वैभव द्विवेदी ने मंत्री पद हेतु नामांकन किया। नामांकन में बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार नगरहा, मेजा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र द्विवेदी, तुलसीदास तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, मंत्री दिनेश चंद्र दुबे, पूर्व मंत्री रमेश बाबू मिश्रा, राजीव कुमार शुक्ल, अरुण कुमार सिंह, श्री निवास पांडेय, नेब्बू लाल तिवारी, राम सागर तिवारी, अब्दुल हक अंसारी आदि तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे।