मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।सीएचसी अधीक्षक मांडा से नाराज भाजपाइयों ने उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और रविवार को सीएचसी पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी, जिस पर सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक का स्थानांतरण कर दिया।
एक सप्ताह पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष मांडा जीत नारायण श्रीवास्तव, दिघिया मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला व महामंत्री अवधेश केशरी से मांडा सीएचसी में अधीक्षक डॉ. एपी यादव से कहासुनी हो गई थी और अधीक्षक ने तीनों भाजपा नेताओं को कुर्सी से उठाकर कार्यालय से बाहर कर दिया था। भाजपा नेता उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से भी मिले और अपनी नाराजगी बताई। स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ को निर्देशित किया। शनिवार सायं सीएचसी अधीक्षक को सीएमओ ने मांडा से स्थानांतरित कर दिया और उनके स्थान पर मांडा सीएचसी के ही डॉ. एसपी गौड़ को मांडा का अधीक्षक नियुक्त कर दिया।