मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ऊर्जा निगम (प्रा.) लिमिटेड के सौजन्य से ग्राम सभा मई खुर्द में सौर ऊर्जा संचालित लघु पेयजल योजना एवं प्राथमिक विद्यालय पताई डांडी में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रणाली का लोकार्पण राजमणि कोल, विधायक, कोरॉव के द्वारा केदार रंजन पांडु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमयूएनपीएल की उपस्थिति में किया गया।
लघु पेयजल योजना से ग्राम मई ख़ुर्द के लगभग 25 परिवार एवं प्राथमिक विद्यालय, पताई डांडी में पढ़ रहे लगभग १०० विद्यार्थी एवं शिक्षकगण लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर एमयूएनपीएल से अखिल के.पी. पट्टनायक, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, उ.प्र. जल निगम के अधिकारीगण, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थिति थे।