मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मेजारोड बाजार स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मे बीती रात चोरों ने हनुमान जी का चांदी का गदा, चांदी का मुकुट, पीतल का त्रिशूल व मां दुर्गा की नथिया सहित तीन मंदिरों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया।
वहीं सुचना पर मेजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश में जुट गई। वहीं कुछ देर बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश, जोन प्रयागराज की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल मे जुट गई है। मौके पर मेजा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह जांच पड़ताल मे जुटे हुए हैं। कुछ दूरी पर हनुमान जी का चरण पादुका बालू के ढेर पर मिला पड़ा है। उसकी भी जांच फॉरेंसिक लैब द्वारा फिंगरप्रिंट के लिए की जा रही है।