मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। चार दबंग रात में महुआ व आम का पुराना विशाल पेड़ कटवाकर उसकी लड़की ट्रैक्टर पर लादकर उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार की । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के टड़हर गाँव निवासी राजेश कुमार शुक्ल का खेत और बाग कूदर गाँव में है । सोमवार रात कूदर गाँव के आधा दर्जन लकड़ी व्यवसायी एक आम और एक महुआ का हरा व विशाल पेड़ कटवाकर उसकी लकड़ी ट्रैक्टरों पर लादकर उठा ले गये । पीड़ित ने थाने में तहरीर दी । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है । कूदर गाँव में लकड़ी का व्यवसाय करने वाले दूसरे वर्ग के हैं, जिससे लकड़ी काटने की घटना से दोनों वर्गों में तनाव भी बढ़ गया है।