मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मजदूरी करके ईंट भट्ठा मजदूर अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था । मांडा खास काली माँ चौराहे पर महिला का प्रसव हुआ । प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
मंगलवार दोपहर मध्य प्रदेश के रहने वाले दंपति चित्रसेन व उसकी पत्नी नीलम मिर्जापुर ईट के भट्ठे में काम करने के बाद वापस अपने गांव सलैया , ड्रमंडगंज जा रहे थे । रास्ते में जाते समय मांडा खास चौराहे पर महिला को तेज असहनीय दर्द होने लगा । जिससे उन्हें बस से उतार कर उनके पति चित्रसेन ने उनके रोड के किनारे बैठा दिया .। महिला दर्द से तड़प रही थी , तभी कुछ लोगों ने एम्बुलेंस 102 को बुला लिया । एम्बुलेंस के ईएमटी सुशील कुमार एवं उनके सहयोगी चालक रिंकू सोनकर मौके पहुंचकर गर्भवती नीलम को एम्बुलेंस में बैठाया और प्रसव करवाया । जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं ।