Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुलायम सिंह यादव की जन्मजयंती पर संगम तट पर हुआ यज्ञ हवन भंडारा

SV News

बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों ने भावुक हो नेताजी के संघर्षों और सम्बन्धों को किया याद

समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए डिम्पल यादव की जीत जरुरी : नरेंद्र सिंह

प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक केंद्र सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव की जन्मजयंती पर मंगलवार को सपा के वरिष्ठ नेता निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में प्रयागराज संगम तट पर यज्ञ -हवन, पूजन एवं भंडारा आयोजित कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नेताजी द्वारा स्थापित समाजवादी आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए मैनपुरी मे सम्पन्न होने जा रहे उप चुनाव में सपा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव के जीत की भी कामना की गई। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सपा नेता एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आजाद भारत में श्री मुलायम सिंह यादव ही एक ऐसे नेता थे जिन्होंने समाज में परिवर्तन कि अलख जगाई। वंचितों, शोषितों एवं पिछड़ों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया। सही मायने मे नेताजी युगपुरुष थे। आज उनकी जन्म-जयंती पर उनको मानने वाले सभी राजनीतिज्ञों को नेताजी के इस मिशन को पूरा करने का संकल्प लेना होगा। नरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए श्रद्धेय नेताजी की कर्मभूमि पर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में श्रीमती डिम्पल यादव की जीत जरुरी है, इस पर सभी साधु संतों एवं उपस्थित समुदाय ने हाथ उठाकर डिम्पल यादव की जीत के लिए जय घोष के साथ आशीर्वाद दिया और ईश्वर से प्रार्थना किया।

SV News

जन्मजयंती के इस कार्यक्रम में सुबह 9 बजे संगम तट पर पूजन के साथ यज्ञ,हवन प्रारंभ हुआ। तदुपरांत 11बजे से उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर नरेन्द्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने संस्मरण सुनाते हुए भावुक हो अपने नेता को याद किया। दोपहर बारह बजे से प्रारम्भ हुए भंडारे में हजारों की संख्या में साधु संतों, पार्टी के नेताओं, समर्थकों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भोजन ग्रहण किया, तथा कार्यक्रम आयोजक नरेन्द्र सिंह के समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पण और सम्पन्न हुए कार्यक्रम के कार्यकुशलता की सराहना किया। सपा के जिला एवं महानगर कार्यालय में भी नेताजी के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। सपा के पूर्व प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कार्यक्रम में आये हुए सभी साधु संतों एवं गणमान्य जनों का अभिवादन करते हुए आभार प्रकट किया।
जन्म जयंती कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सर्व श्री जगतगुरु आगमाचार्य श्री 108श्री रमेश जी महराज, शंकाराचार्य दिलीप जी महाराज, श्री महंत भूषण दास जी, श्री महंत लक्षमण दास जी, परमहंस बालकृष्ण,विधान परिषद् सदस्य डॉ मान सिंह यादव, नि. जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, नि.महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, पूर्व विधायक जोखूलाल यादव, वासुदेव यादव , पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह यादव, रामानंद भारतीय, रवि यादव एडवोकेट, दान बहादुर मधुर, हिमांशु कुमार सिंह,आर. एन. यादव, कुलदीप यादव, राम मिलन यादव,दूधनाथ पटेल,प्रताप बहादुर यादव, इंजी. विक्रम यादव, राहुल सिंह, हिमांशू मिश्रा, चंदू यादव,राजेश यादव, महेन्द्र निषाद, भोला पाल, रामसुमेर पाल, अनिल यादव, पद्मा यादव, आशीष पाल, संतोष यादव, शिव बाबा निषाद, शिब्लू सिंह, कल्लू यादव सहित सैकड़ों की संख्या मे साधु संतों व सपाई। सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad