Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस ने मुठभेड़ मे पांच लुटेरों को दबोचा, तीन ट्रक, दो कार व हथियार बरामद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे तीन ट्रक, दो कार व हथियार के साथ पांच लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाईवे पर रोकने के बाद ट्रक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसओजी ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों को उतरांव इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने तीन लूटे गए ट्रक बरामद करने के साथ ही हाईवे पर लूटपाट में इस्तेमाल दो कार और कई अवैध हथियार भी जब्त किए हैं। कुल्लीपुर मानधाता प्रतापगढ़ निवासी गैंग का सरगना मो. दिलबहार सहित 11 बदमाश अभी फरार हैं। उनकी तलाश चल रही है। 
मंगलवार शाम पुलिस लाइन में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि प्रतापगढ़ का संगठित गिरोह है, जो लूट लूटने के बाद बिहार व मध्य प्रदेश में बेचता है। बीते माह कानपुर निवासी विवेक कुमार चंदौली में काेयला गिराकर वापस कानपुर जा रहा था। तभी हंडिया टोल प्लाजा के आगे कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और चालक को बंधक बनाकर प्रतापगढ़-रायबरेली बार्डर के पास ले गए। वहां चालक को नीचे गिराकर ट्रक लूट लिया और फरार हो गए। 
ट्रक मालिक शफीक की शिकायत पर उतरांव थाने में मुकदमा कायम किया गया। इसके बाद थाना प्रभारी उतरांव श्रवण कुमार, एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय, एसओजी गंगापार प्रभारी इंद्रप्रताप सिंह, विशेष टीम के प्रभारी महाबीर सिंह को अनावरण के लिए लगाया गया।
टीम ने अलग-अलग तरीके से जानकारी जुटाई और सर्विलांस की मदद से भी बदमाशों को ट्रेस करते हुए पांच की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में यह भी पता चला कि दिलबहार का भाई आजाद लूट के मामले में ही जौनपुर जेल में बंद है। अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया जाएगा। 
पुलिस ने शमशीद निवासी कुल्हीपुर देल्हूपुर प्रतापगढ़, अनीस निवासी ढेमा मानधाता प्रतापगढ़, गिरिजाशंकर यादव उर्फ नकुल निवासी मऊआइमा प्रयागराज, मेराज निवासी दारापुर मानधाता प्रतापगढ़, समीर निवासी कुल्हीपुर देल्हूपुर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
फरार अभियुक्तों में सरगना मो. दिलबहार व गिरोह के सदस्य अरशद, मशीद, वसीक, सलमान, दिलशाद, दीपक, वारिस, गुफरान, एजाज और मेराज। सभी बदमाश प्रतापगढ़ के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad