मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से आसपास के दो घरों में आग लग गयी । बच्चों को बचाने में एक व्यक्ति घायल हुआ तथा दोनों परिवारों का हजारों का नुकसान हुआ।
सोमवार रात लगभग एक बजे हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मांडा थाना क्षेत्र के बनवारी खास गाँव निवासी हरी शंकर मिश्रा व उनके पड़ोसी कृष्ण मुरारी मिश्रा के घर में आग लग गयी । जिस समय आग लगी, दोनों परिवार घर के अंदर सो रहे थे । धुआँ व आग की लपटें देख घर से बाहर भागे । इस दौरान कृष्ण मुरारी के दो बच्चे घर के भीतर ही रह गये थे । बच्चों को बाहर निकालने में कृष्ण मुरारी बुरी तरह झुलस गये, जिनका इलाज जारी है । कृष्ण मुरारी के घर में रखा 36 सौ रुपये भी जल गया।आग पर मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बिजली काटकर काबू पायी, लेकिन तब तक दोनों घरों में रखे हजारों के बर्तन, कपड़े, अनाज व घर गृहस्थी के सामान जलकर राख हो चुके थे।