प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, 68 एटीएम कार्ड, दो बाइक व 28 हजार रुपए बरामद किया है। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक गंगापार, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी नगर पंचम के पर्यवक्षण में प्रभारी निरीक्षक झूंसी वैभव सिंह व प्रभारी एसओजी गंगापार उपनिरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना झूंसी के चौकी प्रभारी नई झूंसी विनोद कुमार दिनकर, चौकी प्रभारी छतनाग नवीन कुमार सिंह, दरोगा धर्मेन्द्र कुमार यादव व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जिले के विभिन्न एटीएम में लोगों से धोखाधड़ी करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले गैंग के अभियुक्त युवराज सिंह चौहान पुत्र पप्पू सिंह चौहान निवासी गनेशीपुर थाना हण्डिया, रमाशंकर सिंह पुत्र स्व0 उमाशंकर सिंह निवासी गनेशीपुर थाना हण्डिया, मुलायम यादव उर्फ जोखूलाल यादव पुत्र तेजबली यादव, निवासी रमईपुर थाना हण्डिया व विपेन्द्र सिंह चौहान उर्फ दीपू उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दिलशान पुत्र रणविजय सिंह निवासी गनेशीपुर थाना हण्डिया को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को निष्ठा अस्पताल के पीछे दुर्जनपुर जाने वाले मार्ग के पास थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर कब्जे से 68 एटीएम कार्ड, विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित 28 हजार रुपए नकद घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त लोगों द्वारा प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही में कई जगह जाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसे गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई की गई।