मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा कोतवाली मे पुलिस झंडा दिवस के मौके पर बुधवार सुबह पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर थाना मेजा में पुलिस ध्वज फहराया गया व झंडे को सलामी दी गई। पुलिस झंडा दिवस के बारे मे पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत संदेश को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पढ़कर अवगत कराया गया। पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस व उसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।
कोतवाल ने आगे कहा कि 23 नवंबर का दिन पुलिस के लिए ऐतिहासिक है। यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली अतीत का जीवंत प्रतीक है। पुलिस ध्वज से पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्यपरायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को हर साल सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। कोतवाली में झंडा दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया और पुलिस झंडे को सलामी दी गई। इस मौके पर मेजा थाने के दरोगा व पुलिसकर्मियों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।