मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के बंधवा गांव के समीप मेजारोड-कोहडार मार्ग पर एक टैंकर दूध लदी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे हड़कंप मच गया और ड्राइवर चुटहिल हो गया। सुचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को क्षेत्र के उरुवा दूग्ध डेयरी केन्द्र से टैंकर दूध लदी पिकअप गाड़ी नारी बारी जा रही थी कि जैसे ही वह थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के समीप मेजारोड-कोहडार मार्ग पर पहुंची ही थी कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दूध से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। गाड़ी पलटने से ड्राइवर चुटहिल हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया। उक्त दूध लदी पिकअप गाड़ी उरुवा दूग्ध डेयरी से दूध लेकर कोहड़ार होते हुए नारी-बारी जा रही थी।