प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया इलाके के सैदाबाद स्थित एक मंदिर बुधवार को किशाेरी की शादी रचा दी गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से बेखबर रहा। चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले किशोरी के पिता ने चार लोगों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बावजूद हंडिया पुलिस पूरी तरह अनभिज्ञ बनी हुई है और अब तक कोई एक्शन नहीं लिया।
बताया जाता है कि उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी कुछ दिन पहले संगत में शामिल होने गई थी। उसी समय मोहम्मदाबाद का एक युवक भी पहुंच गया और फिर रेनू को अपने साथ बैठाकर कहीं चला गया। मगर युवक के साथी को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। देर रात पुलिस ने उस युवक को छोड़ दिया। तब किशोरी के पिता ने चार लोगों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी।
इस घटनाक्रम में चार दिनों तक कोई कार्रवाई न हुई तो बिरादरी ने पंचायत की और फिर दोनों पक्षों ने बुधवार को किशोरी व युवक की मंदिर में शादी करवा दी। सैदाबाद कस्बा स्थित निमहरा धाम मंदिर के पुजारी पवन शंकर ने बताया मंदिर के नीचे शादी हुई है, लेकिन उन्हें कोई रसीद नहीं दी गई है। सीओ हंडिया सुधीर कुमार से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन वार्ता नहीं हो सकी। एसडीएम हंडिया रमेश मौर्या ने जानकारी से इन्कार किया।