Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : अधिवक्‍ता पर हमले के विरोध मे साथी अधिवक्ताओं ने रास्ता जाम कर किया हंगामा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिला न्‍यायालय के वकीलों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। भूमि विवाद में अधिवक्‍ता पर हुए हमले के विरोध में सड़क पर वकीलों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रास्‍ताजाम कर दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आश्‍वासन देकर वकीलों को शांत कराया। रास्‍ताजाम के दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम खुलवाया तो लोगों को राहत मिली।
अधिवक्‍ता रामआसरे पर भूमि विवाद में हमले के विरोध में शनिवार को वकीलों ने कचहरी रोड पर रास्‍ताजाम कर दिया। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्‍नचिह्न लगाया गया। वकीलों के रास्‍ताजाम से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।

SV News

बताया गया है कि गंगापार के झूंसी निवासी अधिवक्ता राम आसरे का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी को लेकर विपक्षियों ने उनसे मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने उनके पैसे भी छीन लिए और बीचबचाव करने आए चाचा सहित अन्य लोगों से भी अभद्रता की गई।
इस घटना में पुलिस ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज कचहरी के तमाम वकील शनिवार को सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा किया। वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंचे कर्नलगंज के सीओ और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंचे। वकीलों को आश्‍वासन दिया, समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad