प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के खोदायपुर हाईवे पर शनिवार को शाम सात बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक खलासी व मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। ट्रक में घोड़े लादकर मजदूर बिहार के नेवादा जिले जा रहे थे।
शनिवार को ट्रक में 10 घोड़े लादकर हाथरस जिले से 10 मजदूर बिहार के नेवादा जिले जा रहे थे। खोदायपुर में पहुंचने पर ट्रक में अचानक धुआं निकलने लगा। इस पर चालक ने ट्रक को हाईवे के किनारे रोक दिया। खलासी नैना (50) निवासी श्रीगर हाथरस नीचे उतरकर ट्रक के नीचे देखने लगा। इसी समय रोदहीन शासनी कोतवाली हाथरस निवासी मजदूर मुकेश (26) पुत्र प्रेम सिंह भी नीचे उतर लगा।
दोनों ट्रक को देख रहे थे कि कोखराज की तरफ आ रहे बेकाबू ट्रक ने नैना व मुकेश को कुचल दिया। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस बीच चालक ट्रक लेकर हंडिया की तरफ भाग निकला। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर उतरांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।