एक सप्ताह में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके. गाजियाबाद, नोएडा में लोग घरों से बाहर निकले.
लखनऊ: यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार को रात करीब 8:02 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.7 मापी गई. बताया गया कि करीब 1 मिनट तक झटके महसूस किए गए. इस दौरान यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद में लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं, उत्तराखंड के हल्द्वानी, पिथैरागढ़, चमोली आदि शहरों में झटके महसूस किए गए. तेज भूकंप से लोग दहशत में हैं.