प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के जमुनीपुर स्थित प्रियदर्शनी बालिका इंटर कॉलेज में यातायात माह के तहत छात्र छात्राओं को यातायत नियमों की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सरायइनायत अरविंद कुमार राय ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि साइकिल, बाइक, कार आदि चलाते समय हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि रोज सड़क हादसों में हो रही जन-धन हानि को रोका जा सके। एसओ ने छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए जरूरत पड़ने पर बेहिचक हेल्पलाइन नंबरों पर काल करके पुलिस की मदद लेने के लिए प्रेरित किया।