प्रयागराज (राजेश सिंह)। तीर्थ पुरोहित प्रयागवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने कुम्भ 2025 से पूर्व संगम तट पर 108 फीट ऊंची गंगा, यमुना और सरस्वती की प्रतिमा लगाने की मांग रखी। साथ ही संगम को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई।
तीर्थ पुरोहितों ने संगम से पांच किमी के दायरे में शराब व मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा। कुम्भ मेला 2025 से पहले प्रयागराज में एक हजार यात्रियों के ठहराव के लिए यात्री निवास बनवाने की मांग रखी। तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों पर अफसरों से बात कर उचित कदम उठाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक श्रवण कुमार शर्मा, अध्यक्ष अमितराज वैद्य, महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष असीम भरद्वाज, रजनीश शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।