Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : माघ मेला सकुशल संपन्न होने को लेकर जुटे साधू संतो ने किया गंगा पूजन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला 2023 के सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए सोमवार को संगम तट पर गंगा पूजन किया गया। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इस आयोजन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से विशिष्‍टजनों ने गंगा पूजन किया। इस अवसर पर साधु-संतों ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच गंगा पूजन कराया। हर-हर गंगे से गंगा, यमुना का संगम तट गुंजायमान हो उठा।
प्रयागराज माघ मेला 2023 के सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए सोमवार दोपहर संगम पर गंगा पूजन हुआ। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से त्रिवेणी तट पर यह आयोजन किया गया। प्राधिकरण के अध्यक्ष व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत तथा उपाध्यक्ष व माघ मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, प्रभारी अधिकारी संत कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से गंगा की पूजा की।
प्रयागराज में संगम की रेती पर प्रति वर्ष एक माह का माघ मेला आयोजित होता है। तंबुओं के शहर में दूर-दूर से कल्‍पवासी यहां आकर एक महीने तक कल्‍पवास करते हैं। लाखों लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। इसके लिए प्रयागराज जिला प्रशासन व मेला प्रशासन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का हर प्रबंध करता है। एक माह के माघ मेला की तैयारियां शुरू होने के बाद प्रति वर्ष गंगा पूजन कर मेला सकुशल संपन्‍न होने की कामना की जाती है। इसी क्रम में आज गंगा पूजन को विशिष्‍टजन संगम तट पर जुटे।
प्रयागराज माघ मेला 6 जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हो जाएगा। इस बार के माघ मेला का क्षेत्रफल पिछले वर्ष की अपेक्षा मेला प्रशासन ने बढ़ाएगा। इसके साथ ही यात्री सुविधाएं भी बढ़ाए जाने की भी तैयारी है। हालांकि इस बार माघ मेला की तैयारियां देर से शुरू होने के कारण प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती भी है।

प्रयागराज माघमेला 2023 में क्‍या होगी व्‍यवस्‍था

-14 हजार एलईडी लाइट से जगमग होगा माघ मेला क्षेत्र

-16 मुख्य द्वार पर बिजली की होगी आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग

-भूमि के सीमांकन के बाद बांटे जाएंगे सेक्टर, फिर काटा जाएगा गाटा

-कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी माघ मेला में किए गए तैनात।

इस बार प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र 6 सेक्‍टरों में बसेगा। गंगा नदी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच पीपे के पुल बनाए जाएंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण संगम के निकट दो पुल व त्रिवेणी मार्ग व काली मार्ग पर भी पांटून पुल बनाएगा। मेला क्षेत्र के अंतिम छोर पर पीपे का पुल नागवासुकि मंदिर के निकट बनाया जाएगा। 16 स्‍नान घाट भी बनेंगे। पिछली बार से दो घाट अधिक होंगे। पानी की आपूर्ति 20 नलकूपों से होगी। मेला क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
माघ मेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था रहेगी। 20 अस्थायी विद्युत उपकेंद्रों से सप्‍ताई होगी। मेला क्षेत्र के 16 मुख्य द्वारों पर भव्‍य लाइटिंग की जाएगी। 14 हजार से अधिक एलईडी लाइट मेला क्षेत्र में लगाई जाएंगी। संगम के सरकुलेटिंग एरिया में हाईमास्ट के साथ ही विशेष रोशनी की व्यवस्था होगी। विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 18 बड़े जेनरेटर उपकेंद्रों की व्‍यवस्‍था होगी। मुख्‍य चौराहों पर रंगीन एलईडी लाइट की व्‍यवस्‍था रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad