प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगापार स्थित हंडिया में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था। हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से कार घुस गई थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए स्वरूरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज सुबह एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
प्रयागराज से वाराणसी जाते समय हंडिया में रविवार की शाम को सड़क हादसा हंडिया थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुआ था। हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से कार घुस गई थी। हादसे में कार सवार कारोबारी सौरभ गुप्ता और उनके पुरोहित श्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं सौरभ गुप्ता के चचेरे भाई संजय व चालक जख्मी हो गए थे। दोनों को गंभीर अवस्था में एसआरएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
बताया गया है कि एसआरएन अस्पताल में सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे इलाज के दौरान हादसे में गंभीर रूप से जख्मी संजय गुप्ता ने भी दम तोड़ दिया। वहीं चालक हरेंद्र की भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर पीड़ित परिवार के सदस्य बिलासपुर से यहां आ चुके हैं। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।