Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : फेसबुक पर अवैध हथियारों के साथ दबंग बने दो युवक, फोटो वायरल होने पर तलाश मे जुटी पुलिस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पता नहीं हथियार असली हैं या केवल दिखावटी लेकिन उनके साथ फोटो खिंचाकर फेसबुक पर खुद को दबंग बताने की हरकत दो युवकों के लिए मुसीबत बन गई है। फेसबुक पोस्ट की फोटो वायरल होने पर कौंधियारा थाने की पुलिस ने नाम-पता की जानकारी जुटाने के बाद टिकरी गांव में छापेमारी की लेकिन लड़के नहीं मिले। घरवालों ने कहा कि वे रिश्तेदार के यहां गए हैं। पुलिस ने दोनों को थाने लाने को कहा है। फेसबुक पर यह पोस्ट तीन दिन पहले डाली की गई जिसमें लड़के रिवाल्वर और पिस्टल जैसे दो हथियारों के साथ रौब झाड़ रहे हैं। एक लड़के ने दोनों हथियारों को पैंट पर कमर में खोंसकर फोटो डाली तो दूसरे ने हाथों में असलहों को लहराते हुए फोटो लेकर पोस्ट की। हथियारों के साथ इन दो लड़कों की फोटो तेजी से वायरल होने लगी। हथियार नकलीं हैं या फिर खिलौना गन हैं, यह तो पता नहीं लेकिन असलहों का इस तरह से प्रदर्शन करना गैरकानूनी होने की वजह से कौंधियारा थाने की पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर जानकारी जुटाने की शुरू कर दी। पता चला कि फेसबुक पोस्ट करने वाले लड़के कौंधियारा में टिकरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस को दोनों युवकों का नाम भी पता चला गया। पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वे दोनों पकड़ में नहीं आए। थाना प्रभारी बीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटो टिकरी गांव के पांडेय परिवार के दो लड़कों की हैं। इनके घर दबिश दी गई लेकिन वे मिले नहीं। स्वजनों ने बताया कि रिश्तेदारी में गये हैं। उन्हें थाने बुलाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad