प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। 33वें राष्ट्रीय रामायण मेला के दूसरे दिवस रामायण ज्ञान प्रतियोगिता एवं शैक्षिक सम्मेलन में क्षेत्र के डेढ़ दर्जन विद्यालय के बच्चों ने खूब धमाल मचाया। सुबह 10 बजे से दो बजे तक आज धाम स्थित गंगा तट पर रामायण और देशभक्ति से जुड़े गीतों नृत्य और नृत्य नाटिका के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कथावाचक अतुल और संयोजक राजमणि शास्त्री ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम की धरती बहुत पवित्र स्थल है, जिसका कण-कण पूजित है और इस स्थान पर बच्चों का कार्यक्रम इस नाते भी महत्वपूर्ण है कि वे रामायण और रामकथा से जुड़ रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओंकार पब्लिक स्कूल, सेरावां, राधा देवी बालिका इंटर कॉलेज,बेरावां, भगवती प्रसाद ओझा इंटर कॉलेज, रामदासपुर, आरडी कान्वेंट इंटर कॉलेज नवाबगंज आदि के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आरडी कान्वेंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर सिंह पटेल, वाइस प्रिंसिपल सोनू केसरवानी, आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्रा बीपी ओझा इंटर कॉलेज के दूध नाथ यादव, विपिन चंद्रा इंटर कॉलेज के भरत चंद्र मिश्रा, सीताराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आरपी यादव, ग्राम सेवा इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य राजमणि शास्त्री, महाबली विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार, सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाध्यापक ज्ञान सिंह, कौशल्या देवी रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज के धीरेंद्र सरोज, ओंकार पब्लिक स्कूल के प्रदीप कुमार मिश्र और आर एन इंटर कॉलेज के शिक्षक को सम्मानित किया गया।