मेंजा प्रयागराज,(हर्ष श्रीवास्तव)। अखिल भारतीय विराट संत सम्मेलन मे शिवकेश द्विवेदी को मिला विशेष सम्मान।
बता दें की महाराष्ट्र मे चल रहे विराट संत सम्मलेन मेजा क्षेत्र के सोरांव गांव निवासी शिवकेश द्विवेदी पौत्र स्वर्गीय श्री शिवानंद दुबे पुत्र श्री सुशील दुबे (राजू )को यह विशेष सम्मान 24नवम्बर को मिला।जहाँ शिवकेश को सम्मान मिलने पर क्षेत्र के तमाम लोगो ने इस सम्मान को लेकर बधाई दी। कल से ही बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। और शिवकेश द्विवेदी ने इस सम्मान का श्रेय अपनी दादी माँ शांति द्विवेदी को दिया।