प्रयागराज (राजेश सिंह)। चंद्रशेखर आजाद पार्क में बृहस्पतिवार को दोपहर में अचानक एक अजगर सड़क पर आ गया। पार्क में अजगर दिखने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विशालकाय अजगर पार्क के जंगल से निकलकर आया था। सूचना पाकर वन विभाग और पार्क के कर्मचारी पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। आजाद पार्क में दिन भर काफी रहती है। दिन में करीब 12 बजे अजगर के दिखने से लोगों की भी़ड़ जमा हो गई।