Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों का तबादला

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षकों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। उनको जिले में ही इधर से उधर भेजा गया है। एसपी द्वारा जारी तबादला आदेश में 31 दाराेगा और दर्जन भर हेडकांस्टेबल के नाम शामिल हैं।

कई दारोगाओं को मिली चौकी में तैनाती

कमोरा चौकी प्रभारी देवी दयाल कश्यप, चौकी इंचार्ज किठावर सुनील राय, गड़वारा शिव पूजन हटाए गए हैं। सांगीपुर थाने में तैनात प्रभांशु राय चौकी इंचार्ज कमोरा बनाए गए हैं। डेरवा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह चौकी इंचार्ज गड़वारा बने। अंतू थाने में तैनात शुभ नाथ साहनी चौकी इंचार्ज किठावर होंगे। रवि शंकर तिवारी शनि देव को चौकी मनगढ़ दी गई। संग्रामगढ़ थाने में तैनात दिनेश सिंह चौकी इंचार्ज डेरवा बनाए गए हैं। 
दारोगा रोहित यादव सांगीपुर से रानीगंज, हरिमोहन राजपूत सांगीपुर से चौकी इंचार्ज पृथ्वीगंज, दौलत यादव को चिलबिला से भुलियापुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। घनश्याम यादव को हथिगवां से सांगीपुर, राजेश राय को पुलिस लाइन से महिला थाना भेाज गया। प्रदीप कुमार को मानिकपुर से चौकी इंचार्ज लवाना, प्रभात कुमार सिंह को चौकी इंचार्ज लवाना से चौकी इंचार्ज कस्बा थाना मानिकपुर, मोहनलाल को आसपुर देवसरा से पुलिस लाइन, सचिन कुमार को पट्टी से उदयपुर, प्रमोद यादव को पुलिस लाइन से संग्रामगढ़, आशीष कुमार को पुलिस लाइन से जेठवारा, राहुल कुमार को महेशगंज, गुलजार सिंह को रानीगंज भेजा गया है। 
दारोगा राज्य अभिषेक मिश्रा को थाना कुंडा से आसपुर देवसरा, राम अवध बिंद को पुलिस लाइन से कुंडा, तेज बहादुर को आसपुर देवसरा, शिवचंद्र यादव को अंतू, लक्ष्मी नारायण सिंह को पट्टी और देवेंद्र सिंह को आसपुर देवसरा में काम करने को कहा गया है। इसके साथ ही दर्जनभर हेड कांस्टेबल भी इधर से उधर किए गए हैं। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य करके जनता को न्याय दिलाने व उनके साथ मर्यादित व्यवहार करने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad