मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तीन शराबी युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकानदार का प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़ित ने मांडा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव निवासी सुनील कुमार यादव ने मांडा थाने में तहरीर दी कि चिलबिला बाजार में उसकी किराने की दुकान है। शनिवार देर रात शराब के नशे में तीन युवक उसकी दुकान में घुस आये और गाली देते हुए उसे लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिये । पीड़ित का इलाज जारी है । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।