मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार देर रात मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोटहा में अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिमिदार वर्मा पुत्र किशोरीलाल वर्मा के यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। सुबह जब परिवार वाले सो कर उठा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो दो बक्से गायब थे और पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर से 100 मीटर की दूरी पर नहर के पास दोनों बक्सों का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ था। जिमीदार वर्मा ने बताया कि ढाई लाख कैस और दो लाख का गहना गायब हुआ है। पीड़ित ने मेजा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने मौका मुआयना करने के पश्चात कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।