मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने शादी-विवाह एवं किसानी मे लोगों की व्यस्तता के चलते मेजा मे टोंस नदी की पैदल परिक्रमा 4 दिसंबर से शुरू न करके बल्कि 11 दिसंबर से शुरू करने जा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए उनके प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि यह परिक्रमा टोंस नदी और गंगा नदी के संगम मे स्नान करके दक्षिणी तट स्थित चौकी गांव से प्रारंभ होकर गरगटा होते हुए बेलन नदी के संगम तक जाएगी। बेलन संगम से यात्रा टोंस नदी को पार करके उत्तरी तट के गांवों से होते हुए करछना के पनासा गांव मे समाप्त होगी।
ज्ञात हो कि योगेश शुक्ल जब देवोत्थान एकादशी की शाम टौंस नदी दीपोत्सव के कार्यक्रम में कोना आये थे। उसी समय उनके मन में टौंस की परिक्रमा करने का संकल्प जगा था। श्री शुक्ल ने बताया कि यह परिक्रमा टौंस और गंगा के संगम के दक्षिणी तट स्थित चौकी गाँव से प्रारम्भ होकर गरगटा होते हुए बेलन नदी के संगम तक जाएगी। बेलन संगम से यात्रा टौंस को पार करके उत्तरी तट के गाँवों से होते हुए करछना के पनाशा गाँव में समाप्त होगी।
सिरसा चौकी के पास गंगा संगम से लेकर बेलन संगम तक टौंस की दूरी लगभग 72 किलोमीटर है। दोनों तटों से परिक्रमा पथ लगभग 150 किलोमीटर का होगा। योगेश शुक्ल की यह परिक्रमा यात्रा मेज़ा, कोरांव, बारा और करछना तहसील के लगभग 100 से अधिक गाँवो से होकर गुजरेगी और लगभग 10 दिन में पूरी होगी। इस परिक्रमा यात्रा से टौंस नदी के पर्यावरण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित होगा तथा इसके तटों से लगे गावों में आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के नये आयाम जुड़ेंगे।