मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को आज मेजा विधानसभा के बधवा गांव मे बैठ कर सुना।
प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सुनने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में हमेशा अनूठी, प्रेरक एवम रचनात्मक प्रयासों संबंधित जानकारियां देशवासियों से साझा करते हैं। आज जिस प्रकार उन्होंने ने भारतीय संस्कृति के वैश्विक विस्तार में संगीत की योगदान और प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्रों के लिए हो रहे रचनात्मक प्रयास का जिक्र किया है। वह बहुत ही उत्साह वर्धक रहा।
निश्चित रूप से आज प्रधानमंत्री के 'मन के बात' से देश के लाखों युवा प्रेरित होकर कला, संस्कृति, शिक्षा एवं स्वास्थ सेवाओं के लिए रचनात्मक प्रयास प्रारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के मन के आज के बातों को मैं लोगो से साझा करुंगा।
कार्यक्रम में पप्पू उपाध्याय मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष, रमा शंकर निषाद, विनय कुमार, शिव उपाध्याय, हरी मोहन पाण्डेय, जय शंकर निषाद, संजय गौतम, मंगला निषाद, रिंकू उपाध्याय सहित कई लोग रहे।