मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
कोरांव में आपात सेवा 108 नंबर एंबुलेंस एक बार फिर वरदान साबित हुई है। बहियारी खुर्द से सी एच सी कोरांव ले जाते समय पसना के पास 108 नंबर एंबुलेंस के कर्मियों ने एंबुलेंस में ही गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करा कर जच्चा-बच्चा की जान बचाई। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी कोरांव में भर्ती कराया। जहां दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद महिला के परिजनों ने राहत की सांस ली और एम्बुलेंस में मौजूद डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के बहियरी खुर्द निवासी शिवपूजन की पत्नी आरती को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने फोन से इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस पर दिया। सूचना के 15 मिनट बाद एंबुलेंस आ गई। उसमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) विकास कुमार और पायलट रामसजन तैनात थे। ईएमटी ने बताया कि एंबुलेंस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले ही पड़ना के पास गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो पायलट ने एंबुलेंस को किनारे रोक दिया। महिला के परिजनों और ईएमटी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। जिसके बाद गर्भवती ने अपने बेटे को जन्म दिया।बच्चे के जन्म के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा व बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। साथ ही बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर धर्मेंद्र और स्टाफ नर्स शशि राय की टीम देखरेख कर रही है। वही एंबुलेंस में तैनात ईएमटी कर्मचारियों का महिला के परिजनों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की यह सभी सुविधाएं बहुत ही अच्छी हैं।सुविधा ना होते तो शायद आज मुसीबत और ज्यादा होती।