प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम ने शहर को स्वच्छता के लिए नम्बर वन बनाने के लिए दिन रात अपने सफाई कर्मचारियों द्वारा सभी वार्डो के जोनल अधिकारी लगाये हैं, साथ ही शहर के सम्मानित नागरिकों से अपिल कर रही है कि शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए आप सभी सहयोग करें। अपने घरों, दुकानों कार्यालयों, रैस्टोरेंटों के कूड़ा-करकट जिसमें सूखा कूड़ा दूसरे में गीला कूड़ा अलग-अलग रखें। नगर निगम की गाड़ी आने पर उन्हे दें, जिससे आप के गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बने रहें। नगर निगम अलग-अलग सूखे गिले कूड़े को कम्पोस्ट बना कर उसे खाद के रूप में उपयोग कर सके, साथ ही आपसे अपील कर रही हैं कि आज जो पालिथिन हमारे शहर गली मोहल्ले के नाला नाली सीवर जाम कर गन्दगी पैदा कर रही हैं उससे निजात पाया जा सके। प्लास्टिक थर्माकोल के बने कप ग्लास पत्तल के स्थान पर कपड़े के थैले का कागज़ के कप ग्लास पत्तल का कार्यक्रमों में प्रयोग करे जिससे अपने शहर प्रयागराज को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने में सफल हो। नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उर्फ दुकानजी ने स्वच्छता में प्रयागराज दूसरे स्थान पर सम्मिलित होने पर आप सभी के सहयोग से अब स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार में लाये क्योंकि नगर निगम ने ठाना है शहर को स्वच्छ ता में नम्बर वन बनाना है।