मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव से बुधवार को सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार की शाम को घर से 50 मीटर दूर गंगा नदी के किनारे करार में युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर सीओ लालगंज के अलावा फोरेंसिक और डाग स्क्वायड टीम ने छानबीन की। एसपी संतोष कुमार मिश्रा व एएसपी नक्सल महेश सिंह अत्रि भी रात करीब नौ बजे मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी विकास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस उसकी तलाश रही है। थाना क्षेत्र के नगवासी गांव की कविता (18) पुत्री स्व. उमाशंकर मांझी तीन भाइयों की इकलौती बहन थीं। वे घर में बड़े भाई बृजेेश, भाभी और मां हीरावती के साथ रहती थीं। उनके दो भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे वे सोकर उठीं। उसके बाद वे लापता हो गईं। युवती के लापता होने पर परिजन उनकी खोजबीन करने लगे, परंतु उनका पता नहीं चल सका। नगवासी गांव गंगा के किनारे है। उससे सटा गांव मिश्रपुर है।
बृहस्पतिवार की शाम पशुपालक भेड़ चराते हुए मिश्रपुर गांव में गंगा के करार की ओर गए तो वहां एक युवती का शव शव पड़ा देखा। पशुपालक ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। युवती का शव घर से 50 मीटर दूर गंगा किनारे मिला। शव मिलने की सूचना पर युवती की मां हीरावती भी वहां पहुंचीं। उन्होंने शव की शिनाख्त पुत्री कविता के रूप में की।
कविता की गला रेत कर हत्या की गई थी। सूचना पर सबसे पहले सीओ दीक्षांत राज मौके पर पहुंचे। इसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद सरोज मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया। डाग स्क्वायड की टीम ने भी छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ दीक्षांत राज का कहना है कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई है। उसका गंगा किनारे करार में शव मिला है। फोरेंसिक और डाग स्क्वायए की टीम के साथ छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।