करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना थाना क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध परिवहन को लेकर एसडीएम करछना गणेश कनौजिया व एसीपी करछना अजित सिंह चौहान की छापेमारी।
करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरवारा गांव में आज दोपहर के बाद छापेमारी की गई। जिसमें बालू लदे दो ट्रको व एक ट्रक खाली पाई गई। जिसे सीज कर दिया।कई फर्जी रवन्ने पाए गए जिसको लेकर जिला खनन अधिकारी को एसडीएम करछना द्वारा सुचना देते हुए जांच करने की जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि रात में सीज की हुई बालू को बेच दिया करते थे और सुबह डंप कर देते थे।
इस मौके पर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रही।