मेजा प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र में कोहड़ार करछना मार्ग पर टोंस नदी का पुल जिस पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं ।लाखों लोग सफर करते हैं। जिस पर रोजाना सैकड़ों ओवरलोड ट्रके निकलती हैं। वह पुल अपने विकास के लिए टकटकी लगाए हुए है । बताते दे कि उक्त पुल पर गड्ढों की भरमार सी हो गई है । जिससे पर प्रायः बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं ।हमेशा सुर्खियों में रहने वाले क्षेत्र का यह पुल अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा पुल के घाव पर मरहम तो लगा दिया जाता है, मगर पूरी तरह से दवा नहीं किया जाता है। हमारे कहने का मतलब कि क्षतिग्रस्त पुल पर गड्ढों में गिट्टी भरवाकर छोड़ दिया जाता है।मगर पूरी तरह मरम्मत नहीं कराया जाता है। जिससे की समस्या लगातार बरकरार है। लोग जान जोखिम में डालकर लगातार इस पुल पर से सफर कर रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि पुल का पूर्ण रूप से मरम्मत होना चाहिए।अन्यथा विभागीय लापरवाही के चलते किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।