मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के तेजीपुरा गांव के समीप दो बाईकों की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। सुचना पर पंहुची पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी टुड़िहार थाना मेजा बाइक से घर जा रहा था जैसे ही बाइक सवार युवक उक्त गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें मौके पर ही धीरज की मौत हो गई तथा दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल भेजते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।