प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय रेलवे की वैश्विक पहचान बने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के न्यू छिवकी से न्यू सुजातपुर तक मालगाड़ी का ट्रायल शुक्रवार को होने जा रहा है। 63 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड पर ट्रायल सुबह 10.30 बजे होगा। इस दौरान फ्रेट कॉरिडोर के नवनिर्मित यमुना पुल पर भी मालगाड़ी दौड़ेगी। कुछ दिन पूर्व ही फ्रेट कॉरिडोर के न्यू छिवकी से इंरादतगंज तक रेलवे की ओर से मालगाड़ी का संचालन शुरू किया गया था। इसी कड़ी में इसका दायरा सुजातपुर तक बढ़ाया जा रहा है। ट्रायल में ईडीएफसी के साथ उत्तर मध्य रेलवे के अफसर भी शामिल होंगे।
बता दें कि दो वर्ष पूर्व 29 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रेट कॉरिडोर के 351 किलोमीटर लंबे रेल खंड न्यू खुर्जा से न्यू भाऊपुर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वर्चुअली उद्घाटन किया था। अब इसका दायरा ट्रायल के बाद न्यू खुर्जा से न्यू चुनार तक हो जाएगा। सुजातपुर से न्यू छिवकी के बीच मालगाड़ी की आवाजाही शुरू होने के बाद प्रयागराज को एक रेल बाईपास की भी सौगत मिल जाएगी।
मन्नू प्रकाश ने अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी मन्नू प्रकाश दुबे ने डीएफसी प्रयागराज में अपर महाप्रबंधक परिचालन एवं व्यवसाय विकास का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह पूर्वी डेडीकेटैड फ्रेट कॉरिडोर के संचालन प्रभारी होंगे। मन्नू प्रकाश 2008 बैच के अधिकारी हैं और कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार सूबेदारगंज-उधमपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी। सूबेदारगंज से ट्रेन दो से 30 जनवरी के बीच प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी। उधमपुर से ट्रेन तीन से 31 जनवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी।
दादर से बलिया के बीच ट्रेन दो जनवरी से 27 फरवरी के बीच सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। बलिया से दादर के लिए ट्रेन चार जनवरी से एक मार्च के बीच बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
दादर से गोरखपुर के लिए ट्रेन एक जनवरी से 28 फरवरी के बीच सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी। वहीं गोरखपुर से दादर के बीच ट्रेन तीन जनवरी से दो मार्च के बीच सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। दादर-बलिया एवं दादर-गोरखपुर ट्रेन का दुरियागंज स्टेशन पर ठहराव करने का भी निर्णय लिया गया है।