मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव )। मेजा के अमिलिया कला गांव के समीप दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना पर रेलवे पुलिस व मेजा पुलिस ने पंहुच शव को कब्जे मे लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई किया।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कलां गांव के समीप खंभा संख्या 781/20 के डाउन लाइन रेलवे पटरी पर एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। मेजारोड हाल्ट ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल चंद्र बोस मौके पर पहुंच शव को ट्रैक से बाहर हटवाते हुए मामले की जानकारी जीआरपी नैनी को दी। सूचना पर मेजा थाने के दरोगा इन्द्रजीत यादव व जीआरपी पुलिस ने पंहुच स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त करवाने में जुटे रहे लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।