गाजीपुर से मांडारोड पहुंचने पर सपाइयों ने किया जनपद के सीमा पर अभिनंदन
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा गाजीपुर से चलकर प्रयागराज के सीमा पर जब मांडारोड पहुंची, तो सपा जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सपाइयों ने 16 सौ किमी चलने वाली इस पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।
शुक्रवार दोपहर 16 सौ किमी देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा जब गाजीपुर से चलकर प्रयागराज की सीमा मांडारोड के समीप पहुंची, तो सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव व क्षेत्रीय विधायक मेजा संदीप पटेल ने अपने साथ जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, नीतेश तिवारी, सत्य प्रकाश यादव, दल्लू बिंद आदि तमाम सपाइयों के साथ पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर पद यात्रियों का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। यह पदयात्रा मांडा क्षेत्र के हेमपुर, पाली, मांडारोड, चिलबिला, टिकरी, बम्हनी हेठार, दिघिया, बरहामोड़, आंधी, लक्षन चौकठा होते हुए प्रयागराज शहर की ओर रवाना हुई ।