Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा की नन्ही लेखिका को मिला वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड व लंदन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड

SV News

कम उम्र की नन्ही लेखिका अद्विता केसरी 'एडी' को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा मे सबसे कम उम्र की लेखिका अद्विता केसरी "एडी" को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। नन्ही लेखिका के पैतृक निवास सिरसा स्थित श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद पाठक व विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

SV News

अद्विता केसरी 'एडी' को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड, लंदन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड मिला। नन्ही लेखिका संसद भवन सहित ओम बिरला सोनू सूद जैसे अन्य हस्तियों से भी सम्मानित की गई है। अद्विता की माता कंचन केसरी भी भारतवर्ष की छठवीं श्रेष्ठ यूट्यूबर व अंग्रेजी की शिक्षिका हैं। एडी ने जोकि 23 जुलाई 2022 को 5 वर्ष 11 माह 26 दिन में ही इन दो अवार्ड से नवाजी गई हैं, एवं इतने ही कम उम्र में लर्न विद एडी नामक पुस्तक जो अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर आधारित है बच्चों को पढ़ने के लिए लिखी है। जिनका फैमिली कनेक्शन नाम से एक यूट्यूब चैनल है।

SV News

जिसके सब्सक्राइबर 10 मिलीयन से ज्यादा यानी एक करोड़ के पार हैं। पिता रुपेश केसरी ने भी बैंक मैनेजर के पद से इस्तीफा देकर यूट्यूबर बनकर अपने सपनों को एक नया आयाम दिया। जनपद प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिरसा के ही निवासी रुपेश केसरी हैं। एडी की माता कंचन केसरी का भी मायका सिरसा मे ही है। एडी के माता-पिता की भी शिक्षा दीक्षा नगर पंचायत स्थित श्री राम प्रताप इंटर कॉलेज से ही हुई है। जिन्होंने आज जिले ही नहीं अपने राज्य सहित देश का भी नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र मे खुशी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad