प्रयागराज (राजेश सिंह)। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मम्फोर्डगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से एक लाख उड़ाने वाले चार टप्पेबाजों को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 72 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। पकड़े गए चार बदमाशों में से दो की फुटेज बैंक के सीसीटीवी से मिल गई थी। पुलिस ने इसी आधार पर बदमाशों को पकड़ा।
कर्नलगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार को मम्फोर्डगंज से अरुण तिवारी निवासी बदलापुर, जौनपुर, रोहित शर्मा निवासी आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़, विजय पांडेय निवासी कप्तानगंज, आजमगढ़ और योगेश पाटील निवासी जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 72 हजार रुपये नकद, आठ बम, ब्रेजा कार, पांच मोबाइल और नोटों के आकार की कागज की गड्डी बरामद हुई।
एसपी सिटी संतोष मीना ने बताया कि चारों काफी समय से शहर में रहकर जालसाजी और टप्पेबाजी कर रहे हैं। 15 अक्तूबर को मम्फोर्डगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से गिरोह ने एक लाख रुपये उड़ाए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सीसीटीवी में दो संदिग्धों की फुटेज मिली थी। उनकी फोटो के आधार पर जांच की गई और उन्हें खोज निकाला गया। सभी बदमाश बाहर के रहने वाले हैं। यहां किराये पर कमरा लेकर रह रहे हैं। गाड़ियों के आसपास रुपये गिराकर टप्पेबाजी करते थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य अपराधों के बारे में पता किया जा रहा है।
बेली के रहने वाले हरिकेश कुमार ने 15 अक्तूबर को मम्फोर्डगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख निकाले थे। उसी समय एक व्यक्ति हरिकेश से मिला और कहा कि उसे दो लाख 60 हजार जमा करने हैं लेकिन फार्म भरना नहीं आता। हरिकेश फार्म भरने लगे तभी एक अन्य व्यक्ति वहां आया और कहा कि रुपये चोरी के हैं। इसके बाद दोनों हरिकेश को बाहर ले गए। कहा कि यह पैसे दूसरे बैंक में जमा करवा दें तो उसे चार हजार नकद मिलेंगे। लालच में आकर हरिकेश राजी हो गया। उसने बैंक से निकाले एक लाख अपने स्कूटी की डिग्गी में रखे तो जालसाजों ने अपने दो लाख 60 हजार वहीं रख दिए। रास्ते में दोनों उतर गए। कहा कि उन्हें रुपये नहीं जमा करने। वे अपने दो लाख 60 हजार तो ले ही गए, हरिकेश के भी एक लाख उठा ले गए थे।
पुलिस के मुताबिक चारों शातिर अपराधी हैं। गुजरात में रहकर वे जेल जा चुके हैं। वहां से शराब की तस्करी और मारपीट में दो बार जेल जा चुके हैं। जब पुलिस ने वहां दबाव बढ़ाया तो वे प्रयागराज आ गए।