प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौशांबी की चैल विधानसभा से सपा विधायक पूजा पाल के खिलाफ प्रयागराज की जिला अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। बता दें कि जिला कोर्ट ने यह वारंट माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे में गवाही नहीं देने पर जारी किया है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद विधायक पूजा पाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अतीक अहमद के खिलाफ चल रहे मामले में विधायक पूजा पाल सरकारी गवाह हैं। बता दें कि साल 2008 में प्रयागराज के धूमनगंज में गैंगस्टर केस में अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद जांच करते हुए सरकार ने पूजा पाल को सरकारी गवाह बनाया था।
वहीं अब जिला कोर्ट से बार- बार समन जारी होने के बाद भी पूजा पाल जिला कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं। इसके बाद कोर्ट ने पूजा पाल के खिलाफ पहले जमानती वारंट जारी किया। जब जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पूजा पाल कोर्ट में पेश नहीं हुई तो कोर्ट ने अब गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।