प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की जार्जटाउन पुलिस व एसओजी की टीम ने करीब 10 लाख रुपए के स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमित चौरसिया, दरोगा मुन्ना कुशवाहा व एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय, एसओजी दरोगा आशीष कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुकेश कुमार निषाद पुत्र स्व साजन निषाद निवासी सब्जी मंडी दारागंज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद किया गया।