मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा साथ में रहा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल को हॉस्पिटल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार लाला पुत्र सोहर निवासी सीधी हनुमान अपने रिश्तेदार साकेत पुत्र छविनाथ निवासी गड़बड़ा थाना हलिया जिला मिर्जापुर बाइक से कोहडार की तरफ से मेजारोड की तरफ आ रहे थे जैसे ही बाइक सवार युवक मेजा थाना क्षेत्र के बेरी बैरहना गांव के समीप पहुंचे थे की एक बच्ची को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गए तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार लाला की मौत हो गई और साथ में रहा साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले की जानकारी पर चौकी प्रभारी कोहडार अखिलेश सिंह घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया तथा घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी।