Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ट्रैक्टर-बाइक टक्कर मे दो घायल

SV News

यू-टर्न मोड़ पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर मे दो घायल, स्पीड ब्रेकर न बनाकर विभाग कर रहा मौत का इंतजार

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर गांव मे यू-टर्न मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। एक के सिर मे दुसरे के पैर में चोट लगी। स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। लेकिन विभाग स्पीड ब्रेकर न बनाकर मौत का इंतजार कर रहा है। 
बता दें कि सोमवार की सुबह मेजा के खौर के समीप तालाब पर अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से अनियंत्रित होकर बाइक सवार टकरा गया। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। बाइक सवार शुभम कुमार निवासी भइंया एक साथी युवक के साथ मेजारोड जा रहा था और ट्रैक्टर कोहड़ार की तरफ जा रहा था कि अंधे मोड़ पर टक्कर हो गई। बाइक सवार अनियंत्रित होकर दाएं तरफ आ गया और ट्रैक्टर उसे टक्कर मारने के बाद बगल सड़क सांकेतिक चिन्ह को तोड़ते हुए मकान की दिवाल से टकरा गया जिससे दिवाल का एक कोना टूट गया। ट्रैक्टर कोहड़ार का बताया गया। अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोया विभाग मौत का इंतजार कर रहा है।
ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी उक्त मोड़ पर गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर किसान के छप्पर मे घुस गया था और किसान के एक भैंस और एक गाय की दबकर मौत हो गई थी। सैकड़ों बार कई बाइक सवार, साइकिल सवार व कार उक्त मोड़ पर आकर अनियंत्रित हो जाते हैं। जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। जब तक स्पीड ब्रेकर नही बनता है तब तक हादसा होता ही रहेगा। आबादी क्षेत्र होने की वजह से आस पास के लोगों को भी भय बना रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad