मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने छतवा गांव मे जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़कर कार्रवाई किया।
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर की सुचना पर शुक्रवार की दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के छतवा गांव से तीन जुआरी अतुल निषाद पुत्र छविनाथ निषाद, विशंभर पुत्र स्व रीगद निवासीगण छतवा, सिरसा व धीरज केशरी पुत्र माधवलाल निवासी महुआकोठी, सिरसा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जुआरियों के कब्जे से 270 रुपए व ताश के पत्ते बरामद कर जुआ एक्ट मे कार्रवाई की गई।