मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा गाजीपुर से चलकर प्रयागराज के मेजा विधानसभा के उरुवा बाजार पहुंची तो सपा जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सपाइयों ने 16 सौ किमी चलने वाली इस पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया।
शुक्रवार दोपहर 16 सौ किमी देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा जब गाजीपुर से चलकर मेजा के उरुवा पहुंची तो सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव व क्षेत्रीय विधायक मेजा संदीप पटेल ने अपने साथ राघवेन्द्र यादव, सपा नेता इंद्रेश सिंह यादव, स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से इंद्रेश सिंह यादव, प्रेमचंद प्रजापति, रमेश शर्मा, प्रेमचंद यादव, फिरोज खान, महेंद्र प्रजापति, अनिल केसरी अधिवक्ता अजय यादव, सद्दाम अली, रवि आदिवासी, शिव शंकर प्रधान, सूरज कनौजिया, रमेश शर्मा, मुकुंद केसरी, बिट्टू पटेल सहित कई सपाई मौजूद रहे।