Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : शहर से लेकर संगम तक मनेगा नए साल का जश्न

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नए वर्ष के स्वागत के लिए शहर में विशेष आयोजन होंगे। शहर से लेकर संगम तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए शहर को चार जोन और आठ सेक्टरों में बांट दिया गया है। जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। नए साल को लेकर शहर के मुख्य मार्गों तथा प्रमुख चौराहों पर आकर्षक लाइटों से सजावट की जाएगी। माघ मेला क्षेत्र में भी स्पाइरल लाइटिंग लगाई जाएगी। संगम पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। खासतौर पर पार्किंग तथा यातायात को लेकर खास योजना तैयार की गई है।
मेलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान व मेला एसपी आदित्य शुक्ला ने बैठक कर संगम क्षेत्र में सुगम यातायात की तैयारियों की समीक्षा भी की है। शहर में सजावट की तैयारी पीडीए को सौंपी गई है। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, सुमित्रा नंदन पंत बाल उद्यान (हाथी पार्क), मिंटो पार्क, भरद्वाजमुनि पार्क, खुशरोबाग, सिविल लाइंस तथा नए यमुना पुल पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। डीएम संजय कुमार खत्री ने चार एडीएम स्तर के अधिकारियों को जोनल तथा आठ एसडीएम रैंक के अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है जो अपने जोन व सेक्टर में तैनात रहेंगे।
31 दिसंबर की रात और नए साल के पहले दिन धूम-धड़ाका करने की तैयारी युवाओं के बीच हो रही है। इस बीच कोरोना की लहर आने की आशंका भी तेज है। ऐसे में शहर के कुछ होटलों और रेस्तरां में जश्न मनाने के लिए तैयारी हो तो रही है लेकिन उत्साह ठंडा पड़ गया है। होटल मिलन के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना की लहर फैलने के खतरे की चलते होटल और रेस्तरां व्यवसायी कोई जोखिम लेने से बच रहे हैं। इस बात का खतरा है कि जश्न की तैयारी तो पूरी कर ली जाए लेकिन ऐन मौके पर 31 दिसंबर को कोई नया आदेश जारी हो जाए और ऐसे में आयोजन रद करना पड़े। मध्य प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागू होने से भी कारोबारी चिंतित हो गए हैं। होटल व्यवसायी योगेश गोयल भी कहते हैं कि कुछ ही होटल और रेस्टोरेंट में नाइट पार्टी की तैयारी हो रही है।

महज सात लाइसेंस शराब पार्टी के लिए

31 दिसंबर और नए साल पर पार्टी में शराब पिलाने के लिए आबकारी विभाग से ओकेजनल लाइसेंस लेना होता है। मगर अबकी अब तक इस पर कोई उत्साह नहीं दिखा रहा। जिला आबकारी अधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तक सात ही लाइसेंस जारी हुए और यह भी नहीं कह सकते कि ये लाइसेंस नए साल की पार्टी की खातिर ही लिए गए होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad