मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया।
बता दें कि गुरुवार को उमेश चंद्र मिश्रा पुत्र गिरजा मणि मिश्रा निवासी कुंवर पट्टी साथ में रहे कमलेश कुमार निवासी बरवा बाइक से कहीं जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजा रोड ओवर ब्रिज के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस घायलों को हॉस्पिटल भेजते हुए मामले की जानकारी परिजनों को दिया।