बच्चों के विवाद में हुई थी मारपीट
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बच्चों के विवाद में दो भाइयों व भाभी ने युवक को लाठियों व पत्थर से पीटा । दौरान इलाज युवक की मौत के बाद पीड़िता के तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया ।
थाना क्षेत्र के भारतगंज चौकी अंतर्गत पूरा मुरली गाँव निवासिनी दुर्गावती विश्वकर्मा ने थाने में तहरीर दी कि 14 दिसम्बर को सुबह उसके बच्चे जेठानी सरोजा देवी के बच्चों के साथ खेल में झगड़ा कर लिये । इसी बात से नाराज होकर जेठ कमला शंकर, देवर बबुंदर व जेठानी सरोजा देवी हाथ में लाठी, सरिया व पत्थर लेकर उसके दरवाजे पर आकर उसके पति राम मनीष विश्वकर्मा (32) को गालियाँ देते हुए तब तक पीटा, जब तक वे बेहोश नहीं हो गयी । बीच बचाव करने गयी दुर्गावती को भी तीनों ने पीटा । गाँव के लोगों की भीड़ और राम मनीष को बेहोश देखकर आरोपी भाग गए। बेहोश पति को इलाज हेतु लेकर दुर्गावती प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में गयी, लेकिन दो दिन पहले हालत खराब होने पर स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज में भर्ती करायी, जहाँ दौरान इलाज मंगलवार भोर उसके पति की मौत हो गयी । पति की गंभीर दशा और इलाज के चक्कर में वह थाने सूचना नहीं दे पायी थी । दुर्गावती के तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, गालीगलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया ।