Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सपा की यह जीत भाजपा के कुशासन के अंत का आरम्भ है : नरेन्द्र सिंह

SV News

मैनपुरी लोकसभा के उप चुनाव में डिम्पल यादव की जीत पर मना जश्न,संगम तट परनिवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 108किलो लड्डू का वितरण

मुलायम सिंह यादव अमर रहें, अखिलेश, प्रो.रामगोपाल,आजम खां के साथ शिवपाल यादव जिंदाबाद के भी लगे नारे

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार श्रीमती डिम्पल यादव की जीत पर प्रयागराज में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर जीत की बधाई दी। मैनपुरी की मतगणना के परिणाम आते ही संगम स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन, पूजन के उपरांत सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने 108किलो लड्डू वितरण कर पार्टी नेताओं एवं समर्थकों संग जीत की ख़ुशी मनाया। पार्टी के संस्थापक, धरतीपुत्र मुलायम सिंह की इस विरासत का दोपहर बाद परिणाम आने पर ढ़ोल-तासे पर नाचते, नारे लगाते हुए सपाइयों ने ख़ुशी मनाई।

SV News

इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश सचिव श्री नरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि सपा की यह जीत भाजपा के कुशासन के अंत का आरम्भ है।उन्होंने कहा कि मैनपुरी का उप चुनाव आदरणीय नेताजी को श्रद्धा एवं संविधान की रक्षा का चुनाव है इसलिए जीत का जश्न जनता के बीच मना रहे हैं।उप चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर लोकतंत्र एवं संविधान की मर्यादा को तार तार किया वह इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा।उन्होंने कहा कि मैनपुरी के हर वर्ग, धर्म, जाति के लोंगो ने सपा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव जी के पक्ष में मतदान करके भाजपा के साम्प्रदायिक एवं विघटनकारी मनसूबे को ध्वस्त किया है।

SV News

नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा के पतन का रास्ता साफ होगया है।2024 में भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर होगी। सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता दान बहादुर “मधुर” ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी आगे और मजबूत होगी।मैनपुरी की जीत 2024 का संकेत है।
इस अवसर पर सर्व श्री जगतगुरु आगमाचार्य श्री 1008श्री रमेश जी महराज,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, दान बहादुर मधुर,हिमांशु कुमार सिंह, कुलदीप यादव, सचिन श्रीवास्तव , विक्रम यादव,सुधीर निषाद, रामू माली, भोला पाल, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad